एक्सप्लोरर
3 हज़ार से कम में पावर बैंक खरीदना है तो ये वाले ऑप्शन हैं बेस्ट, एक बार चार्ज पर हफ्तेभर चार्जिंग की जरूरत नहीं
अगर आपकी डेली लाइफ कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल के इर्द-गिर्द घूमती है, तो पावर बैंक आपके लिए काफी जरूरी है. आइए इस आर्टिकल में टॉप पावर बैंक के बारे में जानते हैं.
पावर बैंक
1/5

Mi Power Bank 3i 20000mAh: यह mi का लेटेस्ट एडिशन है. इसकी बॉडी बलुआ पत्थर से बनी है जो अच्छी पकड़ देती है. इसका सबसे खास फीचर यह है कि आप एक बार में तीन डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं. इसके ट्रिपल पोर्ट आउटपुट की वजह से यह भारत में उपलब्ध 20000 एमएएच का सबसे अच्छा पावर बैंक कहा जा सकता है. इसमें टाइप-सी और मिनी यूएसबी का सपोर्ट है. यह 18W फास्ट चार्जिंग के चलते फोन को जल्दी चार्ज करता है. इसके कीमत 1999 रुपये है.
2/5

Redmi 20000mAh Li-Polymer Power Bank: इस Power Bank को फरवरी 2020 में पेश किया गया था. इसका आकार इतना छोटा है कि आसानी से जेब या पर्स में फिट हो सकता है. इसकी कीमत 1899 रुपये है. इसमें माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 20000mAh है.
Published at : 22 Dec 2022 06:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया

























