एक्सप्लोरर
डेस्कटॉप हो या लैपटॉप...ये शॉर्टकट्स आपको पता होने चाहिए, फिर फटाफट होगा काम
लैपटॉप और डेस्कटॉप का इस्तेमाल डेली करते हैं तो आज इनसे जुड़े कुछ शार्टकट्स जानिए. ये शॉर्टकट्स आपका काम आसान कर देंगे.
कीबोर्ड शॉर्टकट्स. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/5

जिस तरह स्मार्टफोन आज हम सभी के जीवन का हिस्सा बन चुका है ठीक उसी तरह लैपटॉप और डेस्कटॉप भी आज हमारे बड़े काम आते हैं. इन्हीं सब से आज दफ्तर में काम, स्कूल में पढ़ाई और घर पर मनोरंजन आदि होता है. बदलते वक्त के साथ बाजार में आज 10 से 15,000 रुपये के लैपटॉप भी आने लगे हैं. हाल ही में शार्क टैंक में एक 15,000 रुपये का लैपटॉप पेश किया गया था जो एंड्रॉइड पर आधारित है. यानी कुल मिलाकर हमारी डेली लाइफ में इन गैजेट का इस्तेमाल खूब होता है. लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अगर हमें कुछ भी लिखना होता है तो हम कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कीबोर्ड के कुछ शॉर्टकट्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको पता होना चाहिए. शॉर्टकट से काम करना काफी आसान हो जाता है.
2/5

विंडो प्लस शिफ्ट प्लस S : इस शार्टकट का इस्तेमाल स्क्रीनशॉट लेने के लिए किया जाता है. हम सभी आज स्क्रीनशॉट का महत्व जानते हैं. ऐसे में काम करते वक़्त आप इस शॉर्टकट के जरिए इंफॉर्मेशन एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं. कुछ लोग जिन्हें ये शॉर्टकट नहीं पता वे लैपटॉप की फोटो खींचकर वॉट्सऐप के जरिए अपना काम करते हैं. लेकिन अगर आपको शार्टकट पता होगा तो आपका काम काफी हद तक कम हो जाएगा. एक बार स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप कंट्रोल प्लस V से इसे सीधे किसी चैट में पेस्ट भी कर सकते हैं.
Published at : 22 Jan 2023 08:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























