एक्सप्लोरर
इजरायल ने बना लिया नया Arrow-4 डिफेंस सिस्टम! ऐसी तकनीक कि दुश्मन थर-थप कांपेंगे
Arrow-4 Defence System: इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करते हुए Arrow-4 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैयार कर लिया है.
इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करते हुए Arrow-4 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैयार कर लिया है. इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के प्रमुख बोआज़ लेवी ने पुष्टि की है कि यह अत्याधुनिक प्रणाली जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे का हिस्सा बनने वाली है. यह सिस्टम, पूर्व में विकसित Arrow-3 का उन्नत रूप है जिसे कम दूरी पर अत्यधिक सटीकता के साथ दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
1/5

Arrow-4 सिस्टम की सबसे खास बात इसका "शूट-लुक-शूट" कॉन्सेप्ट है. यानी यदि पहली कोशिश में मिसाइल पूरी तरह लक्ष्य को खत्म नहीं कर पाती तो सिस्टम फौरन स्थिति को दोबारा आंककर दुबारा सटीक हमला कर सकता है. इस नई प्रणाली में आधुनिक वॉरहेड तकनीक और बेहद संवेदनशील सीकर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह हाइपरसोनिक स्पीड से आने वाली और एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलों को भी रोकने में सक्षम है.
2/5

हाल ही में जब ईरान ने इजरायल पर एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, तब इजरायल ने करीब 85% मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में सफलता पाई लेकिन फिर भी लगभग 50 मिसाइलें उसके इलाके में आकर गिरीं, जिससे भारी नुकसान हुआ. ऐसे में Arrow-4 को लाने का उद्देश्य है इस सुरक्षा खामी को पूरी तरह खत्म करना, ताकि भविष्य में दुश्मन की एक भी मिसाइल जमीन पर न गिर सके.
Published at : 18 Jul 2025 08:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
साउथ सिनेमा
हरियाणा
स्पोर्ट्स
























