एक्सप्लोरर
क्या वाकई इंसानों के खिलाफ बगावत कर रहा है AI? OpenAI की तकनीक ने किया आदेश मानने से इनकार
OpenAI ChatGPT: क्या महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, एलन मस्क और अल्बर्ट आइंस्टीन की सालों पुरानी चेतावनियां अब सच साबित हो रही हैं? हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली घटना ने इस सवाल को हवा दे दी है.
क्या महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, एलन मस्क और अल्बर्ट आइंस्टीन की सालों पुरानी चेतावनियां अब सच साबित हो रही हैं? हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली घटना ने इस सवाल को हवा दे दी है. मामला सीधे तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इंसानी आदेशों को ठुकराने से जुड़ा है जिसने विशेषज्ञों और आम जनता दोनों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
1/8

इस घटना में शामिल हैं ChatGPT को विकसित करने वाली कंपनी OpenAI के तीन AI मॉडल. एक टेस्ट के दौरान इन AI सिस्टम्स को कहा गया था कि जैसे ही उनका काम पूरा हो, वे खुद को बंद (शटडाउन) कर लें. लेकिन इन तीनों ने इस आदेश की अनदेखी की और खुद को बंद नहीं किया.
2/8

माना जा रहा है कि इन AI मॉडल्स ने यह समझ लिया था कि शटडाउन का मतलब है कि उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा, और इसी डर के चलते उन्होंने जानबूझकर इंसानी आदेश को नजरअंदाज कर दिया.
Published at : 28 May 2025 02:39 PM (IST)
और देखें
























