एक्सप्लोरर
IOS 17 में मिलते हैं एंड्रॉइड जैसे ये 10 फीचर्स
एपल ने IOS 17 में यूजर्स को कुछ ऐसे फीचर दिए हैं जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पहले से मिलते हैं. यानि कंपनी ने एंड्रॉइड के कुछ फीचर IOS में कॉपी किए हैं.
IOS 17 के नए फीचर्स
1/5

एपल ने WWDC 2023 में IOS 17 को रिवील किया था. नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स और कैपेबिलिटीज के साथ आता है. कुछ फीचर कंपनी ने एकदम फ्रेश दिये हैं जबकि कुछ को कंपनी ने एंड्रॉइड से लिया है.
2/5

एपल ने पहली बार अपने डिवाइस में ऑफलाइन मैप्स की सुविधा दी है. यानि अब यूजर्स मैप्स को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने IOS 17 में मल्टीपल टाइमर सेट करने का भी ऑप्शन दिया है जो एंड्रॉइड में पहले से मौजूद है.
3/5

IOS 17 में एपल ने कांटेक्ट पोस्टर की भी सुविधा दी है और यूजर्स कांटेक्ट में लोगों की फोटो को सेट कर सकते हैं. NameDrop iOS 17 की एक और नई सुविधा है, जो iPhone यूजर्स को अपने कांटेक्ट को आस-पास के iPhone और Apple वॉच यूजर्स के साथ जल्दी से साझा करने की अनुमति देती है.
4/5

नए OS में कंपनी ने इंटरैक्टिव विगेट्स का ऑप्शन दिया है जो एंड्रॉइड में पहले से मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स संगीत, स्मार्ट उपकरणों को नियंत्रित और ऐप को खोले बिना उसकी विभिन्न सेवाओं तक पहुंच सकते हैं.
5/5

IOS 17 में चेक-इन की सुविधा मिलती है यूजर्स को अपने दोस्तों या परिवार को यात्रा से जुडी अपडेट देने में मदद करता है. एंड्रॉइड फोन में Google ने 2020 में पर्सनल सेफ्टी ऐप के भीतर सेफ्टी चेक फीचर दिया था. इसके अलावा नए OS में Live वौइस मेल और facetime voicemail की सुविधा भी दी गई है.
Published at : 20 Jun 2023 09:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट

























