एक्सप्लोरर
कहीं चुपके से आपकी बातें तो नहीं सुन रहा Google? इस ट्रिक से मिनटों में करें पता
Google पर कई हिडेन फीचर्स हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. कई बार गूगल आपकी बातें छुपकर भी सुनता है. ऐसे में जरूरी है कि आप प्राइवेसी सेटिंग को ऑन कर लें और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखें.
गूगल के मुताबिक, जब ये वॉयस और ऑडियो एक्टिविटी सेटिंग बंद होती है तो Google Search, Assistant और Maps के साथ किए गए इंटरैक्शन से मिले वॉयस इनपुट्स आपके गूगल अकाउंट में सेव नहीं होते हैं.
1/6

Google अपने यूजर्स को समय समय पर काफी सारे नए फीचर्स देता रहता है. कुछ फीचर्स दिखते हैं तो कुछ हिडन रहते हैं. कई फीचर्स डेटा और प्राइवेसी से भी जुड़े होते हैं, जो आपकी वेब एंड ऐप एक्टिविटी से ऑडियो रिकॉर्डिंग्स कलेक्ट करता है.
2/6

गूगल का कहना है कि वे केवल कमांड्स को सुनने और मार्केटिंग एफर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन इसे प्राइवेसी उल्लंघन के तौर भी देखा जा रहा है.
Published at : 15 Aug 2024 10:16 AM (IST)
और देखें

























