एक्सप्लोरर
AC का शोर रात में सोने नहीं देता? ये तरीका दिलाएगा चैन की नींद
Air Conditioner Noise : अगर एयर कंडीशनर के शोर की वजह से आपको रात में नींद नहीं आती है, तो आप कैसे चैन की नींद सो सकते है, इसके लिए हमने यहां कुछ टिप्स दिए हैं.
एयर कंडीशनर
1/5

सबसे पहला सुझाव तो हमारा यही रहेगा दोस्तों कि अगर आपका एयर कंडीशनर पुराना और शोर करने वाला है, तो एक नए, मॉडल में अपग्रेड करने पर विचार करें. नए मॉडल शांत होने के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं. हालांकि, अगर बजट तंग है तो नीचे बताए गए उपाय काम आ सकते हैं.
2/5

साउंडप्रूफिंग पर्दे आवाज को अवशोषित करने और शोर के स्तर को कम करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक किफायती समाधान हैं, जिन्हें आपके बेडरूम की खिड़कियों पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है.
Published at : 14 Apr 2023 03:22 PM (IST)
और देखें
























