एक्सप्लोरर
अगर मिले ये संकेत तो समझ जाइए कोई और चला रहा आपका गूगल अकाउंट, जानिए कैसे पहचानें
आज की डिजिटल दुनिया में गूगल अकाउंट हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव, यूट्यूब और गूगल फ़ोटो तक – एक ही अकाउंट से हमारी लगभग पूरी डिजिटल पहचान जुड़ी होती है.
आज की डिजिटल दुनिया में गूगल अकाउंट हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव, यूट्यूब और गूगल फ़ोटो तक – एक ही अकाउंट से हमारी लगभग पूरी डिजिटल पहचान जुड़ी होती है. ऐसे में अगर कोई और आपके अकाउंट तक पहुँच जाए, तो न सिर्फ आपकी प्राइवेसी बल्कि आपकी वित्तीय और व्यक्तिगत सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. लेकिन अच्छी बात ये है कि गूगल कुछ ऐसे संकेत देता है जिनसे आप पहचान सकते हैं कि आपका अकाउंट कहीं और से इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा.
1/6

यदि आपको अचानक गूगल की ओर से नए डिवाइस से लॉगिन का अलर्ट मिलने लगे और आपने खुद लॉगिन नहीं किया है तो समझ लीजिए कोई और आपके अकाउंट में घुसने की कोशिश कर रहा है. गूगल ऐसे मामलों में मेल या नोटिफिकेशन भेजता है ताकि आप तुरंत कार्रवाई कर सकें.
2/6

अगर आपके गूगल अकाउंट की रिकवरी ईमेल या फ़ोन नंबर अपने आप बदल गया हो और आपको इसकी जानकारी न हो, तो यह बड़ा खतरे का संकेत है. हैकर्स सबसे पहले अकाउंट रिकवरी ऑप्शन बदलते हैं ताकि असली यूज़र पासवर्ड रीसेट न कर पाए.
3/6

कई बार अकाउंट हैक होने पर आपकी ईमेल आईडी से स्पैम या फ़िशिंग मेल भेजे जाने लगते हैं. अगर ‘सेंट बॉक्स’ में आपको ऐसे मेल दिखें जिन्हें आपने कभी नहीं लिखा तो समझ लें कि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है.
4/6

यदि आपके गूगल ड्राइव में अज्ञात फाइलें या आपके गूगल फ़ोटो में अजीब तस्वीरें सेव दिखाई देने लगें तो यह संकेत हो सकता है कि किसी और को आपके अकाउंट तक पहुँच मिली हुई है.
5/6

कभी-कभी आपको लगेगा कि आपने सही पासवर्ड डाला है लेकिन अकाउंट खुल ही नहीं रहा. इसका मतलब है कि किसी ने पासवर्ड बदल दिया है और अब आपको बाहर कर दिया गया है.
6/6

तुरंत पासवर्ड बदलें और मज़बूत पासवर्ड इस्तेमाल करें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन कर लें, ताकि लॉगिन के लिए सिर्फ पासवर्ड ही नहीं बल्कि ओटीपी या सिक्योरिटी कोड भी ज़रूरी हो. अकाउंट की ‘रिसेंट एक्टिविटी’ जांचें और देखें कि किन-किन डिवाइस से लॉगिन हुआ है. अगर कोई संदिग्ध डिवाइस दिखे तो उसे तुरंत साइन आउट कर दें. अपने रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट रखें.
Published at : 05 Sep 2025 10:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























