एक्सप्लोरर
कमरे में किस साइज का पंखा लगाना चाहिए? गलत साइज लगा लिया तो यह होगा...
क्या आपको पता है कि कमरे में पंखा हमेशा कमरे के साइज के आधार पर लगाना चाहिए. अब साइज क्या होना चाहिए वो हमने इस खबर में बताया है.
पंखा
1/5

पंखे का आकार आमतौर पर उसके ब्लेड से निर्धारित होता है. बड़े ब्लेड वाला पंखा छोटे ब्लेड स्पैन वाले पंखे की तुलना में अधिक हवा को फैला सकता है, लेकिन इसके लिए अधिक पावर की भी जरूरत होती है और इसकी आवाज तेज हो सकती है.
2/5

किसी कमरे के आधार पर पंखे को सेलेक्ट करना समझदारी वाला काम है. किसी छोटे कमरे में बड़े ब्लेड वाले पंखे दिक्कत दे सकता हैं. वहीं, बड़े कमरों में छोटे ब्लेड के पंखे कम हवा फेंकेंगे.
Published at : 26 Mar 2023 04:26 PM (IST)
और देखें

























