एक्सप्लोरर
YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन
Youtube Silver Button: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि एक बड़ा करियर ऑप्शन भी बन चुका है. लाखों लोग यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और उससे कमाई करते हैं.
आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि एक बड़ा करियर ऑप्शन भी बन चुका है. लाखों लोग यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और उससे कमाई करते हैं. लेकिन बहुत से नए क्रिएटर्स के मन में यह सवाल होता है कि यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज मिलने पर कितनी कमाई होती है और यूट्यूब का सिल्वर बटन कब मिलता है? आइए जानते हैं इसका सीधा और आसान जवाब.
1/5

YouTube पर कमाई सीधे-सीधे वीडियो पर मिलने वाले व्यूज से नहीं होती बल्कि उस पर दिखाए गए विज्ञापनों (Ads) से होती है. यूट्यूब AdSense के जरिए वीडियो पर विज्ञापन चलाता है और उसका कुछ हिस्सा क्रिएटर को देता है.
2/5

भारत में यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज पर मिलने वाली औसतन कमाई 1,500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो किस कैटेगरी का है (जैसे टेक, एजुकेशन, व्लॉग, एंटरटेनमेंट आदि), वीडियो कितनी लंबाई का है, दर्शकों की लोकेशन (विदेशी दर्शक होने पर कमाई ज़्यादा होती है), वीडियो पर कितने एड्स लगे हैं.
Published at : 13 May 2025 12:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























