एक्सप्लोरर
मरे हुए लोगों से AI कैसे करवा रहा बात! नई तकनीक की सच्चाई डरा देगी
Artificial Intelligence: AI अब इंसानों की ज़िंदगी के इतने करीब पहुंच गई है कि वह मर चुके लोगों की आवाज़ तक को जीवित कर सकती है.
AI अब इंसानों की ज़िंदगी के इतने करीब पहुंच गई है कि वह मर चुके लोगों की आवाज़ तक को जीवित कर सकती है. अक्सर जब कोई अपना गुज़र जाता है तो लोग उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को बार-बार देखकर यादें ताज़ा करते हैं. कई बार मन में यह ख्वाहिश भी होती है कि काश उनसे एक बार बात हो पाती. अब तकनीक ने इसका रास्ता निकाल लिया है. एक ऐसा AI टूल सामने आया है जो मृतक की आवाज़ में आपसे बातचीत कर सकता है. हालांकि यह असली संवाद नहीं होगा बल्कि पूरी तरह से मशीन द्वारा तैयार किया गया भ्रम होगा.
1/5

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, "Creepy AI" नामक यह सॉफ्टवेयर मृत रिश्तेदारों या करीबियों की आवाज़ की नकल कर उनसे बातचीत का अनुभव देता है. इसका सिस्टम मरे हुए लोगों के पुराने पैटर्न और बातचीत को पहचानकर उसी अंदाज़ में प्रतिक्रिया करता है.
2/5

यानी ऐसा लगता है जैसे सामने वही व्यक्ति मौजूद हो. शुरुआती दौर में इस तकनीक से लोग बेहद खुश दिखे क्योंकि उन्हें अपने प्रियजनों से जुड़ाव का एहसास हुआ. कई यूज़र्स तो रोज़ उनसे सलाह-मशविरा करने भी लगे.
Published at : 20 Aug 2025 07:37 AM (IST)
और देखें

























