एक्सप्लोरर
अगर होली पर फोन पर कलर लग जाए तो क्या करना है? ये टिप्स आज ही याद कर लें...
Holi 2023 : होली एक रंगीन त्योहार है. इस त्योहार के दौरान रंगों का गलती से स्मार्टफोन पर लग जाना आम बात है. अगर होली का रंग आपके स्मार्टफोन पर लग जाए तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं.
स्मार्टफोन की सफाई
1/5

अपने फोन को साफ करने से पहले इसे स्विच ऑफ कर दें. इससे डिवाइस को किसी भी तरह के नुकसान से सुरक्षा मिलेगी. अब अपने फोन से होली रंग को धीरे से ब्रश से हटाएं या फिर फोन को हिलाएं.
2/5

इसके बाद, फोन से होली के रंग को साफ करने के लिए मुलायम, सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. पानी या किसी तरल पदार्थ का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे फोन के पोर्ट या बटन में रिस सकते हैं और फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Published at : 06 Mar 2023 09:27 AM (IST)
और देखें
























