एक्सप्लोरर
मोदी सरकार का कड़ा एक्शन, बैन किए 7 लाख से ज्यादा सिम कार्ड, कहीं आपका नंबर भी तो नहीं शामिल?
सरकार ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई है. फरवरी 2025 तक 7.8 लाख से ज्यादा SIM कार्ड, 3,000 से अधिक Skype ID और 83,000 से ज्यादा WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किए जा चुके हैं.
लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बुंदी संजय कुमार ने एक लिखित जवाब दिया है.उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक 7,81,000 से ज्यादा SIM कार्ड साइबर फ्रॉड में शामिल होने के कारण ब्लॉक किए गए हैं.
1/5

इसके अलावा, पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा पहचाने गए 2,08,469 IMEI नंबर भी बंद कर दिए गए हैं.
2/5

बता दें कि IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर हर मोबाइल डिवाइस का एक यूनिक कोड होता है, और इन ब्लॉक किए गए डिवाइसेस को ऑनलाइन क्राइम को जोड़ा गया है.
Published at : 26 Mar 2025 10:25 AM (IST)
और देखें

























