एक्सप्लोरर
ऐसा दिखता था दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन
अब तो हर दूसरे दिन एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है, लेकिन दुनिया कहा पहला स्मार्टफोन या फिर टच स्क्रीन फोन कौन सा था? आइए इसके बारे में जानते हैं.

दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन
1/5

दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन 1994 में लॉन्च हुआ था. इस फोन को IBM साइमन (IBM Simon) ने 16 अगस्त 1994 में लॉन्च किया था.
2/5

IBM Simon कंपनी का नाम अब ज्यादा मशहूर नहीं है, लेकिन इसी कंपनी ने दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन बनाया था. उस समय इस फोन की कीमत 800 डॉलर थी. दौर ऐसा था कि हर कोई फोन को नहीं खरीद सकता था, लेकिन अब सभी के हाथ में टच स्क्रीन फोन दिखाई देता है.
3/5

दुनिया के पहले टच स्क्रीन स्मार्टफोन में पेजर, फैक्स मशीन और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट आदि जैसे कई फीचर्स दिए गए थे. इस फोन के लॉन्च ने मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला दी थी.
4/5

IBM Simon में 3 इंच की टच स्क्रीन दी गई थी, जिसमें 160 × 293 पिक्सल का रेजोल्यूशन था. उस समय फोन की मेमोरी सिर्फ 1MB और बैटरी 7.5V NiCad की थी.फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Datalight ROM-DOS था.
5/5

इस फोन की सेल को 1995 में बंद कर दिया गया था, लेकिन तब तक इसके करीब 50,000 यूनिट्स बेचे जा चुके थे. इसके बाद IBM Simon ने स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा समय नहीं दिया और 2007 में आईफोन लॉन्च हो गया था. फिर कई नई-नई कंपनियां आ गई.
Published at : 18 Feb 2023 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
विश्व
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion