एक्सप्लोरर
क्या पंखे के ब्लेड्स ज़्यादा मोड़ने से हवा तेज़ आती है? कितने डिग्री पर मुड़ा होना है बेस्ट?
क्या आपने कभी अपने घर के छत के पंखे की ब्लेड्स को ध्यान से देखा है? यह हल्की सी मुड़ी हुई होती है, लेकिन ब्लेड्स का कितने डिग्री पर मुड़ा होने बेस्ट होता है?
पंखा
1/5

आपने देखा होगा कि आपके घर में लगे सीलिंग फैन की ब्लेड थोड़ी सी मुड़ी होती हैं. आमतौर पर कंपनियां किसी छत के पंखे के ब्लेड्स का एंगल 7 से 10 डिग्री के बीच रखती हैं. कई लोगों को ऐसा लगता है कि अगर ब्लेड्स ज्यादा मुड़े होंगे तो हवा ज्यादा तेज आयेगी.
2/5

इस भ्रम की वजह से कुछ लोग तो पंखे की ब्लेड्स को मोड़ भी देते हैं. हालांकि, ऐसा करने में समझदारी नहीं है. ब्लेड्स को इस तरह मोड़ने से लेने के देने भी पड़ सकते हैं.
Published at : 01 Mar 2023 05:55 PM (IST)
और देखें

























