एक्सप्लोरर
यह लैपटॉप है या हैंडबैग! सफेद सोने और हीरों से बना पर्स के डिजाइन वाला लैपटॉप, कीमत सुन चौंक पड़ेंगे
Tulip E-Go Diamond एक ऐसा लैपटॉप है जो एक हैंडबैग की तरह दिखता है. लैपटॉप का अनोखा डिजाइन, लैपटॉप पर लगे हीरे और महंगी कीमत की वजह से यह दुनियाभर में फेमस है.
ट्यूलिप ई गो डायमंड
1/5

Tulip E-Go Diamond : आपने लोगों को अपने लैपटॉप के लिए बैग खरीदते हुए देखा होगा, क्या आपने ऐसे लैपटॉप के बारे में सुना है जो हैंडबैग की तरह दिखाई देता है? हम Tulip E-Go Diamond की बात कर रहे हैं. यह एक ऐसा लैपटॉप है जो किसी महिला के बैग की तरह दिखाई देता है. लैपटॉप उठाने के लिए इसे किसी किताब की तरह पकड़ने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि एक हैंडबैग की तरह उठाकर आप इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं.
2/5

यह लैपटॉप आज भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है जिसे सुनकर आपका सिर चकरा जायेगा. Tulip E-GO Diamond दुनिया में सबसे महंगे लैपटॉप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इस लैपटॉप की कीमत $355,000 (लगभग 29,190,000 रुपये) है. शब्दों में बताया जाए तो लगभग उनतीस लाख उन्नीस हजार रुपये.
Published at : 11 Feb 2023 11:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
फ़ुटबॉल
इंडिया

























