एक्सप्लोरर
पूरे दिन चलाएं AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल! बस अपना लें ये 5 आसान टिप्स
AC Tips: गर्मियों में चिलचिलाती धूप और तेज़ तापमान से राहत पाने का सबसे भरोसेमंद तरीका है एयर कंडीशनर (AC). लेकिन अक्सर लोग इसकी ठंडक के साथ भारी भरकम बिजली बिल से परेशान हो जाते हैं.
गर्मियों में चिलचिलाती धूप और तेज़ तापमान से राहत पाने का सबसे भरोसेमंद तरीका है एयर कंडीशनर (AC). लेकिन अक्सर लोग इसकी ठंडक के साथ भारी भरकम बिजली बिल से परेशान हो जाते हैं. कई बार तो AC के ज्यादा इस्तेमाल से बिजली का बिल दोगुना हो जाता है, जो आपके पूरे महीने के बजट को बिगाड़ सकता है.
1/6

लेकिन अगर आप कुछ छोटे और स्मार्ट उपाय अपनाएं, तो AC की ठंडक का मजा उठाते हुए बिजली की बचत भी की जा सकती है. जानिए वो 5 जरूरी टिप्स जिनकी मदद से आपका बिजली बिल काबू में रहेगा.
2/6

बहुत कम तापमान पर AC चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर AC चलाना सबसे ज्यादा किफायती होता है. इससे ना सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि AC पर भी ज़्यादा लोड नहीं पड़ता.
3/6

अगर आपके कमरे की खिड़कियां या दरवाज़े पूरी तरह बंद नहीं हैं, तो ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और AC को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसका सीधा असर बिजली बिल पर पड़ता है. इसलिए ध्यान रखें कि कमरा पूरी तरह से सील हो ताकि कूलिंग बेहतर हो और ऊर्जा की बचत हो सके.
4/6

रातभर AC चलाने की बजाय स्लीप मोड या टाइमर का इस्तेमाल करें. इससे AC कुछ घंटों तक चलेगा और फिर खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा. कमरे की ठंडक बनी रहेगी और बिजली की खपत भी कम होगी.
5/6

गंदे फिल्टर से न केवल कूलिंग पर असर पड़ता है, बल्कि AC को ज़्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती है. हर 15 दिन में एक बार फिल्टर को साफ करना AC की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और बिजली बिल को भी कम करता है.
6/6

सीधी धूप से कमरा बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे AC को ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है. दिन के समय परदे खींचकर रखें या ब्लाइंड्स का उपयोग करें ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो और AC पर ज़्यादा लोड न पड़े. इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में बिना टेंशन के AC की ठंडी हवा का लुत्फ उठा सकते हैं और वो भी कम बिजली बिल के साथ.
Published at : 23 May 2025 08:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























