एक्सप्लोरर
iPad Pro से MacBook Air Models तक, एप्पल जल्द लॉन्च कर सकता है कई बड़े डिवाइस
Apple New Devices: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लेटेस्ट एप्पल प्रोडक्ट्स में आने वाले समय में नए कलर्ड आईफोन भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि ये सभी डिवाइस किसी इवेंट में लॉन्च नहीं होंगे.
एप्पल जल्द ही कई बड़े डिवाइस लॉन्च करने वाला है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल जल्द ही आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के नए कलर ऑप्शन्स के साथ MacBook Air Models, आईपेड प्रो, आईपेड एयर और अन्य कई बड़े डिवाइस को अनाउंस कर सकता है.
1/6

MacRumors की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल इस हफ्ते कई डिवाइस लॉन्च कर सकता है. हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है कि एप्पल किस तारीख को ये डिवाइस लॉन्च करेगा. लॉन्च होने वाले डिवाइसेज में iPad Pro, iPad Air, MacBook एयर मॉडल्स के नाम शामिल हैं.
2/6

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन का कहना है कि एप्पल के पास कई नए डिवाइस हैं, जो आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें iPad Pro Models और 12.9 इंच स्क्रीन ऑप्शन वाला iPad Air भी शामिल है.
Published at : 04 Mar 2024 02:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























