एक्सप्लोरर
Apple इवेंट में पेश किए गए iPad Air और iPad Pro, जानें दोनों के 5 फीचर्स
Apple iPad Air और iPad Pro दोनों में ही कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी के इवेंट में iPad सीरीज के अलावा एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड भी पेश किए गए.
एप्पल ने 7 मई को अपना Let Loose Event आयोजित किया, जिसमें iPad Air और iPad Pro को लॉन्च किया गया. एप्पल के इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की. सीईओ ने एप्पल आईपैड की खासियतों को लेकर कहा कि यह आईपैड सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा.
1/5

iPad Air को दो साइज में लाया गया है, जो कि ब्लू और पर्पल कलर में है. कंपनी ने इसे फ्लैट एज वाला डिजाइन दिया है. iPad Pro की बात करें तो इसे भी दो साइज साइज मॉडल में लॉन्च किया गया है हालांकि ये दोनों मॉडल पुराने आईपैड मॉडल्स की तुलना में काफी पतले हैं.
2/5

iPad Air को 13 इंच और 11 इंच में पेश किया गया है. वहीं iPad Air Pro के दो मॉडल में आपको 11 इंच और 13 इंच की स्क्रीन मिलती थी. कंपनी ने इसमें Ultra Retina XDR डिस्प्ले दी है, जिसे एप्पल ने दुनिया का सबसे एडवांस डिस्प्ले बताया है.
Published at : 08 May 2024 02:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























