एक्सप्लोरर
Apple इवेंट में पेश किए गए iPad Air और iPad Pro, जानें दोनों के 5 फीचर्स
Apple iPad Air और iPad Pro दोनों में ही कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी के इवेंट में iPad सीरीज के अलावा एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड भी पेश किए गए.
एप्पल ने 7 मई को अपना Let Loose Event आयोजित किया, जिसमें iPad Air और iPad Pro को लॉन्च किया गया. एप्पल के इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की. सीईओ ने एप्पल आईपैड की खासियतों को लेकर कहा कि यह आईपैड सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा.
1/5

iPad Air को दो साइज में लाया गया है, जो कि ब्लू और पर्पल कलर में है. कंपनी ने इसे फ्लैट एज वाला डिजाइन दिया है. iPad Pro की बात करें तो इसे भी दो साइज साइज मॉडल में लॉन्च किया गया है हालांकि ये दोनों मॉडल पुराने आईपैड मॉडल्स की तुलना में काफी पतले हैं.
2/5

iPad Air को 13 इंच और 11 इंच में पेश किया गया है. वहीं iPad Air Pro के दो मॉडल में आपको 11 इंच और 13 इंच की स्क्रीन मिलती थी. कंपनी ने इसमें Ultra Retina XDR डिस्प्ले दी है, जिसे एप्पल ने दुनिया का सबसे एडवांस डिस्प्ले बताया है.
3/5

iPad Air में M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि iPad Pro Apple M4 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है. एप्पल ने बताया कि M4 चिपसेट साथ आने वाला यह एप्पल का पहला डिवाइस भी होगा. इसके बारे में एप्पल ने बताया कि iPad Pro 2024 को पतले डिजाइन के साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए यह नया प्रोसेसर देना काफी जरूरी था.
4/5

iPad Air 12MP का सिंगल रियर कैमरा और टच आईडी सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा iPad Air Pro के पिछले हिस्से में 12MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. इसमें 4K ProRes Video, LiDaR स्कैनर और एडेप्टिव ट्रू टन फ्लैश फीचर दिया गया है.
5/5

आईपैड एयर का फ्रंट कैमरा भी 12MP के लैंडस्कैप कैमरा के साथ आता है. इसके अलावा आईपैड प्रो में 13MP का लैंडस्कैप अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है.
Published at : 08 May 2024 02:06 PM (IST)
और देखें























