एक्सप्लोरर
फिरोजाबाद जा रहे अनुज चौधरी ने ये दो तोहफे लेने से कर दिया इनकार, संभल में हो रही इस कदम की चर्चा
Anuj Chaudhary News: संभल में एएसपी रहे अनुज चौधरी की विदाई को भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने उन्हें दो खास तोहफे देने का मन बनाया था. हालांकि अनुज चौधरी ने इससे इनकार कर दिया.
संभल में अनुज चौधरी की हुई विदाई
1/7

उत्तर प्रदेश के संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का तबादला फिरोजाबाद हो गया है. उनका प्रमोशन होकर फिरोजाबाद में ASP ग्रामीण के पद पर ट्रांसफर हुआ है.
2/7

संभल में 19 सितंबर, शुक्रवार को उनकी विदाई के मौके पर सैकड़ों लोगों और पुलिसकर्मियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें विदा किया.
3/7

अनुज चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले और पुलिसकर्मी उनकी विदाई को एक यादगार पल बनाना चाहते थे.
4/7

लोगों ने उनके लिए एक सजी-धजी घोड़ा-बग्गी का इंतजाम किया था, ताकि वह उस पर बैठकर एक राजा की तरह विदा हो सकें. लेकिन जब लोगों ने उनसे बग्गी पर बैठने का आग्रह किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया. वह पैदल ही अपनी कार की ओर चले गए.
5/7

इस बारे में लोगों ने बताया कि वे अनुज चौधरी को एक राजा की तरह विदा करना चाहते थे, लेकिन उनका बड़प्पन था कि उन्होंने बग्गी पर बैठने से इंकार कर दिया.
6/7

विदाई समारोह के दौरान मंच पर दो युवक अनुज चौधरी को नोटों का हार पहनाना चाहते थे. लेकिन अनुज चौधरी ने हार लेने से मना कर दिया और वह हार उन्हीं युवकों के गले में डाल दिया.
7/7

मालूम हो कि होली पर मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए अनुज चौधरी लगभग 21 महीने तक संभल में तैनात रहे.
Published at : 19 Sep 2025 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























