एक्सप्लोरर
In Pic: जय श्रीराम के जयकारों से गूंजी काशी, हाथ में भगवा ध्वज और डमरू थामे दिखे श्रद्धालु- देखें तस्वीरें
Varanasi News: अयोध्या में के राम मंदिर में आज निर्धारित मुहूर्त पर रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा. जिसको लेकर काशी के राम भक्तों ने रैली निकाल कर भगवान के मंदिर में विराजने की खुशी मनाई
काशी में रामभक्तों ने निकाली रैली
1/8

आज निर्धारित मुहूर्त में रामलला अयोध्या के अपने मुख्य स्थल पर विराजेंगे. इसको लेकर अयोध्या के साथ-साथ काशी सहित देश के अलग-अलग शहरों में भव्य रूप में उत्सव मनाया जा रहा है.
2/8

काशी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप सुबह से ही जारी रहा इसके बावजूद भी राम भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी. भक्त पूरी आस्था और उत्साह के साथ रैली में झूमते नजर आएं.
3/8

आज सुबह से ही वाराणसी के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी शोभायात्रा के माध्यम से लोग भगवा ध्वज लिए राम नाम गीत पर सड़कों पर नाचते गाते नजर आ रहे हैं.
4/8

वाराणसी के शहरी क्षेत्र में निकाले गए शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल लोग डमरू वादन कर रहे हैं और जय श्री राम उद्घोष के साथ राम नाम गीत पर नाचते गाते भी नजर आ रहे हैं.
5/8

22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर अनेक आयोजन संपन्न किए जाने की तैयारी है.
6/8

इसके अलावा वाराणसी के अलग-अलग हिस्सों से निकलने वाली दर्जनों शोभायात्रा दशास्वमेध, मैदागिन ,चौक गोदौलिया - काशी विश्वनाथ धाम होकर गुजरेगी.
7/8

आज सुबह से ही बाबा विश्वनाथ की नगर काशी में एक अलग माहौल देखने को मिला. सुबह काशी की सड़के जय श्रीराम के नारे से गूंज उठी.
8/8

भगवा झंडा व श्रृंगार झांकी सजावट के साथ-साथ लोग शोभायात्रा में राम उत्सव मनाते नजर आ रहे हैं.
Published at : 22 Jan 2024 11:41 AM (IST)
और देखें























