एक्सप्लोरर
Minjar Fair 2022: चंबा के इस मेले में दिेखेगी हिमाचल की संस्कृति की झलक, जानिए मिंजर मेले का रोचक इतिहास
हिमाचल के फेमस मिंजर मेले का आयोजन हो चुका है. ये मेला 31 जुलाई तक चलने वाला है. जिसमें आप हिमाचल की संस्कृति को करीब से जान सकते हैं.
चंबा में शुरू हुआ मिंजर मेला
1/6

Minjar Fair 2022: देश का हिमाचल (Himachal) राज्य अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पहाड़ों के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन आप हिमाचल की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं. तो यहां लगने वाले मिंजर मेला का हिस्सा जरूर बनना चाहिए. बता दें कि इस मेले की शुरुआत हो चुकी है जोकि 31 जुलाई तक चलना वाला है. ऐसे में अगर आप मेले में जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो हम इस रिपोर्ट में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.....
2/6

दरअसल हिमाचल में मक्की की बलियों को मिंजर कहा जाता है. इस के नाम पर इस मेले का नाम भी रखा गया है.
Published at : 25 Jul 2022 12:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























