एक्सप्लोरर
Covid-19 Fourth Wave: इस महीने तक आ जाएगी कोरोना की चौथी लहर, कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा
देश में 22 जून तक हो सकती है कोरोना की चौथी लहर
1/7

IIT, कानपुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर 22 जून तक आ सकती है, जबकि मध्य अगस्त अपने पीक पर पहुंच सकता है. मेडरिव पत्रिका में छपे यह रिसर्च सांख्किीय मॉडल (Numerical Model) पर आधारित है.
2/7

आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग के साबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभ्र शंकर धर और शलभ के रिसर्च में दावा किया गया है, चौथी कोरोना के नए वैरिएंट और देश भर में वैक्सीनेशन की स्थिति पर निर्भर करेगा. चौथी लहर करीब चार महीने तक चलेगी.
Published at : 01 Mar 2022 12:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट






















