एक्सप्लोरर
Siliserh Lake : सिंगल डे ट्रिप के लिए ये है परफेक्ट स्पॉट, अलवर की सिलीसेढ़ झील का अनुभव नहीं भूल पाएंगे
Rajasthan Siliserh Lake:अगर आप वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो राजस्थान की अलवर में स्थित सिलीसेढ़ झील आपके लिए परफेक्ट जगह है. बता दें कि पर्यटकों के लिए ये झील 9 से 6 के बीच खुली रहती है.
वीकेंड ट्रिप पर जाएं अलवर की सिलीसेढ़ झील
1/5

Siliserh Lake: घुमक्कड़ी के शौकीन लोग पर्यटन का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. दरअसल जरूरी नहीं है कि हर बार ट्रिप प्लान करने के लिए एक लंबी छुट्टी ली जाए. बहुत सी जगह ऐसी भी हैं जहां आप महज एक दिन की छुट्टी में एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं तो आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सिर्फ एक ही दिन में एक शानदार टूरिस्ट ट्रिप का आनंद ले सकते हैं. बात कर रहे हैं राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में मौजूद सिलीसेढ़ झील (Silisedh Lake) की. ये शहर ऐतिहासिक किलों और इमारतों के लिए मशहूर है लेकिन यहां सबसे ज्यादा पसंदीदा स्पॉट माना जाता है सिलीसेढ़ झील.
2/5

राजस्थान की खूबसूरत झीलों में से एक सिलीसेढ़ झील 7 किलोमीटर के क्षेत्र में फेली हुई है. जोकि अलवर में स्थित है. इस झील का निर्माण साल 1845 में अलवर शहर को पानी की आपूर्ति के लिए किया गया था.
Published at : 07 Sep 2022 02:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
साउथ सिनेमा
हरियाणा
स्पोर्ट्स
























