एक्सप्लोरर
जयपुर: बेकाबू डंपर ने बरपाया कहर, 12 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें दर्दनाक मंजर
Jaipur Accident News: हादसा इतना भीषण था कि कार और अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, इसमें 12 लोगों की मौत की खबर है. वहीं कुछ लोग गाड़ियों में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है.
जयपुर में बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, हादसे में कई लोगों की मौत हो गई
1/6

राजस्थान में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. रविवार को जोधपुर में हुए दो सड़क हादसों में कुल 18 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सोमवार (3 नवंबर) को राजधानी जयपुर में भी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीब 12 लोगों की मौत की खबर है.
2/6

ये हादसा जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मारी, टक्कर के बाद डंपर 3 अन्य गाड़ियों पर पलट गया.
3/6

इस दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. चश्मदीदों की मानें तो हादसे का मंजर रूह कंपा देने वाला था. फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन मौक पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहा है गंभीर घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी.
4/6

हादसा इतना भीषण था कि कार और अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं कुछ लोग गाड़ियों में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं.
5/6

आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया है और आसपास के इलाके में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है.
6/6

स्थानीय लोगों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार और अनियंत्रित था, जिसने कुछ ही सेकंड में चार गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है.
Published at : 03 Nov 2025 03:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























