एक्सप्लोरर
उज्जैन में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की थी शुरुआत
Ujjain News: 15-16 जून को होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. अधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा, यातायात, जल व्यवस्था, मार्ग की सफाई के लिए निर्देश दिए.
गंगा दशहरा पर्व पर 15 और 16 जून को आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने पूरे परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया.
1/9

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सालों पहले की थी वह पूरी यात्रा में खुद ध्वज लेकर सबसे आगे चलते आए हैं. इस बार भी वह शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में शामिल होंगे.
2/9

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा शहीद नगर निगम के अधिकारियों ने शिप्रा तीर्थ परिक्रमा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों ने सबसे पहले रामघाट पहुंचकर 15 जून शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के शुभारंभ कार्यक्रम अन्तर्गत पूजन, मंच आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
Published at : 11 Jun 2024 06:10 PM (IST)
और देखें























