एक्सप्लोरर
उज्जैन में भगवान श्री महाकाल की सवारी में शामिल हुए सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय
Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पवित्र उज्जैन में भगवान श्री महाकाल की सवारी में शामिल हुए.

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
1/9

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को उज्जैन में भगवान श्रीमहाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद सवारी में शामिल हुए.
2/9

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.
3/9

सीएम मोहन यादव ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर राजाधिराज बाबा महाकाल की भव्य एवं दिव्य सवारी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप का दर्शन कर मन आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हुआ.
4/9

उन्होंने लिखा, ''ओड़िशा के जनजातीय कलाकारों का 'शंख हवनी नृत्य' और छत्तीसगढ़ के कलाकारों का 'पंथी नृत्य' सवारी में लोक संस्कृति का ध्वजवाहक बना. सृष्टि के सृजक और पालनकर्ता बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि समस्त विश्व का कल्याण करें...जय श्री महाकाल''.
5/9

सीएम ने लिखा कि आज उज्जैन स्थित गोपाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
6/9

सीएम मोहन यादव ने लिखा कि द्वारकाधीश श्री कृष्ण जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, हर घर-आंगन में खुशहाली व आनंद की वर्षा हो, यही प्रार्थना करता हूं.
7/9

सीएम मोहन यादव ने लिखा, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन प्राचीन काल से ही काल गणना का केंद्र रही है. 21 जून व 22 दिसंबर को शंकु यंत्र से देखें तो सूर्य की छाया निश्चित रेखा से बाहर नहीं जाती, जो विश्व के किसी अन्य स्थान पर संभव नहीं है.
8/9

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर सीएम मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे और वहां भी पूजा-अर्चना की.
9/9

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर हर मंदिर में आज भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस खास मौके परसीएम मोहन यादव ने भी मंदिर में पूजा कर इस पवित्र दिन पर भगवान का आर्शीवाद लिया.
Published at : 21 Jul 2025 09:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड