एक्सप्लोरर
Delhi में तेंदुए के बाद फैला बंदर का आतंक, कई घायल, लोग घर में दुबकने को मजबूर
Monkey Terror In Delhi: दिल्ली के अलीपुर के बुढ़पुर गांव में लोग बीते कुछ दिनों से डर के साये में जी रहे हैं. आलम ये है कि लोग बंदरों के डर से घरों से बाहर निकलने या छतों पर जाने से भी डर रहे हैं.
दिल्ली में बंदरों का आतंक
1/7

बुढ़पुर गांव में बंदरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. बच्चे घरों के बाहर या छतों पर खेलने तक नहीं जा रहे हैं. खास बात यह है कि बंदर ज्यादातर बुजुर्गों और बच्चों को ही अपना निशाना बना रहा है. जहां भी उन्हें देखता है, उन पर हमला कर उन्हें जख्मी कर देता है.
2/7

हैरान करने वाली बात यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा निगम की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतों के बाद भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. नतीजन अब तक यहां के लोग बंदर के आतंक से आतंकित हो कर घरों में रहने को मजबूर हैं.
Published at : 11 Dec 2023 02:14 PM (IST)
और देखें


























