एक्सप्लोरर
‘लॉकडाउन लग सकता है इसलिए अपने घर जा रहा हूं’, फिर पलायन को मजबूर हुए मजदूर
1/5

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच एक बार फिर मजदूरों के घर वापस लौटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कोविड 19 की रोकथाम के लिए लगाई गईं पाबंदियों के चलते मजदूर पलायन करने को मजबूर नजर आ रहे हैं
2/5

मजदूरों का कहना है कि उनके सामने एक बार फिर रोजगार का संकट पैदा हो गया है. यहां उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्होंने वापस अपने घर जानें का फैसला लिया है.
3/5

दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रोजाना काम करने वाले मजदूरों को लॉकडाउन का डर सता रहा है. ऐसे में कई मजदूर अपने गांव लौटते नजर आ रहे हैं.
4/5

एक ड्राइवर अमरिंदर कुमार यादव का कहना है कि गुरुग्राम में लॉकडाउन लगाया जा सकता है, इसलिए मैंने अपने गृह राज्य लौटने का फैसला किया है. कोविड पाबंदियों के चलते यहां काम नहीं मिल पा रहा है. बिना इनकम के यहां गुजारा करना मुश्किल हो गया है.
5/5

बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मजदूरों ने लॉकडाउन के बाद पैदा हुए रोजगार संकट के चलते अपने घर पलायन किया था. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. वहीं एक बार फिर इन मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
Published at : 11 Jan 2022 05:29 PM (IST)
और देखें























