एक्सप्लोरर
Delhi Weather: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम और IMD ने क्यों जारी किया येलो अलर्ट? जानें ताजा अपडेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेने की संभावना है.
दिल्ली वेदर अपडेट
1/7

देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां बारिश पर ब्रेक लगा है, लेकिन लगातार चल रही ठंडी हवाएं काफी राहत दे रही हैं. मौसम विभाग ने आज बुधवार (28 अगस्त) को हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
2/7

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है.
3/7

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त से 2 सिंतबर तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इस बीच अधिकतम तापमान 35 तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.
4/7

दिल्ली में इस साल अगस्त में 23 दिन तक बारिश हुई और इस महीने पिछले 14 सालों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सर्वाधिक बारिश 2012 में 22 दिन और उसके बाद 2011 में 20 दिन हुई थी.
5/7

दरअसल, बारिश वाला दिन वह दिन होता है जब शहर में 2.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस साल अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के लिए सबसे अधिक बारिश वाला महीना भी रहा है, जहां अब तक 291.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक है.
6/7

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 27 अगस्त तक दिल्ली में 291.6 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज की गई अधिकतम बारिश से अधिक है. आईएमडी ने 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
7/7

इसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया था. आईएमडी के अनुसार शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत रहा.
Published at : 28 Aug 2024 07:37 AM (IST)
और देखें























