एक्सप्लोरर
Delhi Weather: दिल्ली में अभी और बिगड़ेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी, तापमान में आई 4 डिग्री की गिरावट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश की वजह से एक दिन पहले की तुलना में दिल्ली के तापमान में चार डिग्री की कमी आई. आज और कल बारिश से हालात और बिगड़ने की संभावना है.
दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
1/7

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान है.
2/7

मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
3/7

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ.
4/7

दिल्ली में बुधवार के दिन में आर्द्रता 98 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रही. 10 सितंबर तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
5/7

आईएमडी के अनुसार नरेला में 34.5 एमसम जबकि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 7.2 एमएम बारिश दर्ज की गई. रिज क्षेत्र में 11.8 एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 20 एमएम और लोदी रोड में 4.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.
6/7

बुधवार को बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मंगलवार को राजधानी में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिल्ली का तापमान चार डिग्री कम रहा.
7/7

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 69 के साथ ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
Published at : 05 Sep 2024 07:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























