एक्सप्लोरर
Ramazan 2025: नमाजियों से खचाखच भरा दिल्ली का जामा मस्जिद, सीढ़ियों पर पढ़नी पड़ी नमाज
Alvida Jumma 2025: रमजान के आखिरी जुमे पर दिल्ली-एनसीआर के मस्जिदों में रोजेदारों की भारी भीड़ रही. दिल्ली का जामा मस्जिद भी मुस्लिम धर्मावंलबियों से शुक्रवार को भरा रहा जहां सबने नमाज अदा की.
(दिल्ली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर जुटी भारी भीड़)
1/7

दिल्ली की जामा मस्जिद में भीड़ इस कदर बढ़ी कि मस्जिद के बाहर सड़क पर भी नमाजियों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की.
2/7

पुलिस प्रशासन की कोशिश थी कि नमाजी मस्जिद के भीतर ही नमाज पढ़ें लेकिन नमाजियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पहले तो जामा मस्जिद के अंदर का पूरा इलाका नमाजियों से भर गया.
3/7

इसके बाद जामा मस्जिद की सीढ़ियां और पार्क भी भर गए. जिसके बाद नमाजियों ने सड़क पर नमाज पढ़ी.
4/7

पुलिस ने सड़क के उस हिस्से को बैरिकेड भी कर दिया जहां नमाज़ी, नमाज़ पढ़ रहे थे.
5/7

रोजेदारों ने गुरुग्राम की जामा मस्जिद में नमाज अदा की. यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे. (फाइल फोटो)
6/7

गुरुग्राम के मस्जिद की तस्वीर आई है जिसमें रोजेदार इफ्तारी खाते हुए देखे जा रहे हैं. यह बुधवार की तस्वीर है. (फाइल फोटो)
7/7

रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत 2 मार्च को हुई. 30 मार्च को शव्वाल का चांद दिखने पर 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. अगर शव्वाल का चांद 31 मार्च को दिखा तो फिर ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी.
Published at : 28 Mar 2025 03:01 PM (IST)
और देखें























