एक्सप्लोरर
जेल से रिहा होने के बाद CM केजरीवाल की तस्वीरें, बारिश में भीगते रहे, नहीं रोका भाषण
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 177 दिन के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
1/6

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. 177 दिन के बाद सीएम केजरीवाल जेल से निकले हैं.
2/6

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कथित शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी. जेल से निलकते ही उन्होंने बारिश में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपना भाषण नहीं रोका.
3/6

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी.
4/6

बता दें कि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी. दस मई से एक जून तक की उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी. शुक्रवार 13 सितंबर को सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. मुख्यमंत्री कुल 156 दिन जेल में बंद रहे.
5/6

जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है. इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती.
6/6

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं. जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा.
Published at : 13 Sep 2024 07:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























