एक्सप्लोरर
दिल्ली में अपने परिवार के साथ केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत इन AAP नेताओं ने डाले वोट
Votes In Delhi: दिल्ली में वोटिंग जारी है. AAP नेताओं ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. आप जहां अपने काम को लेकर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी रणनीति के साथ मैदान में हैं.
आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और अन्य नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
1/9

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उनके माता-पिता की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन फिर भी वे मतदान केंद्र पहुंचे.
2/9

केजरीवाल ने कहा, “हर दिल्लीवासी की तरक्की और हर गरीब परिवार के सम्मानजनक जीवन के लिए हमने वोट दिया. दिल्ली की तरक्की रुकनी नहीं चाहिए. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.” उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि सभी अपने परिवार के साथ वोट डालने जाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.
3/9

पूर्व सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं और सही चुनाव करेंगे. उन्होंने कहा, “लोग गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करते. हमें भरोसा है कि जनता अच्छे स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी और विकास पर वोट देगी.”
4/9

सीएम आतिशी ने कहा, “यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि धर्मयुद्ध है. यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. दिल्ली के लोग सत्य और काम को चुनेंगे और गुंडागर्दी को हराएंगे”.
5/9

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने वोट डालने के बाद कहा, “हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी पर काम किया है. दिल्ली की जनता सिर्फ काम को वोट देती है, न कि गाली-गलौज और नफरत को”.
6/9

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है. जनता को उन लोगों के खिलाफ मतदान करना चाहिए जो लोकतंत्र को कुचलना चाहते हैं.”
7/9

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वह मुद्दों पर वोट करती है. उन्होंने कहा, “हमने मेहनत और ईमानदारी से चुनाव लड़ा है. दिल्ली फिर से हमें आशीर्वाद देगी”.
8/9

AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हार की हताशा में आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा, “बीजेपी बुरी तरह से बौखलाई हुई है और हर तरह के हथकंडे अपना रही है”.
9/9

AAP नेता इमरान हुसैन ने दावा किया कि दिल्ली एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता विकास को वोट देगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी”. दिल्ली में इस बार का चुनाव बेहद अहम है.
Published at : 05 Feb 2025 04:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























