एक्सप्लोरर
In Pics: बारिश के साथ गुलजार हुए बस्तर के फेमस वॉटरफॉल्स, चित्रकोट और तीरथगढ़ झरने की खूबसूरती में लगे चार चांद
बस्तर फेमस वॉटरफॉल्स
1/9

Bastar Waterfalls: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, मानसून के बादल बने रहने के साथ ही पूरे संभाग भर में अच्छी बारिश हो रही है और इस बारिश की वजह से बस्तर के वॉटरफॉल्स और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और बढ़ गई है, बारिश की वजह से वॉटरफॉल्स की सुंदरता देखते ही बन रही है. नीचे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें......
2/9

दरअसल मानसून आते ही बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़ चित्रधारा, तामड़घूमर से लेकर 8 से अधिक जलप्रपातों का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो जाता है और मानसून आने के साथ ही सैलानी भी बड़ी संख्या में इस खूबसूरत नजारे को देखने यहां पहुंचते हैं.
Published at : 08 Jul 2022 12:51 PM (IST)
और देखें


























