एक्सप्लोरर
130 करोड़ का महल जैसा घर, देखें वीरेंद्र सहवाग के आशियाने की अंदरूनी झलक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं. वो कई आलीशान घर के मालिक हैं. उनके दिल्ली के हॉज खास के घर की कीमत 130 करोड़ रुपये बताई जाती है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जिस घर में रहते हैं, उस घर की कीमत 130 करोड़ रुपये है.
1/6

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट खेलकर और क्रिकेट के बाद बिजनेस और इंवेस्टमेंट्स से खूब पैसा कमाया है. उनके पास कई आलीशान घर हैं.
2/6

दिल्ली के हॉज खास में स्थित सहवाग के घर का नाम कृष्ण निवास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मकान एक एकड़ में फैला हुआ है. इस घर में 12 कमरे, कार गैराज और खूबसूरत इंटीरियर्स से लैश है.
3/6

सहवाग का कृष्ण निवास अंदर से बेहत खूबसूरत है. इस घर में ढेर सारी सुविधाएं हैं. इस घर में सहवाग को मिली उनकी कुछ शानदार ट्रॉफी को भी एक कमरे में सजाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 130.86 करोड़ रुपये है.
4/6

इसके अलावा सहवाग के होम टाउन नजफगढ़ में भी उनका शानदार मकान है. सहवाग का ये घर पहले ही पुराना है, लेकिन इस घर में भी सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इस घर की कीमत 23 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है.
5/6

सहवाग का इसके अलावा हरियाणा में एक शानदार फार्महाउस भी है. सहवाग के इस घर में इंटीरियर तो शानदार है, साथ ही बाहर भी बहुत खूबसूरती है. फार्महाउस के अंदर गार्डन एरिया है, जहां पर पेड़-पौधे लगे हुए हैं. इस फार्महाउस की कीमत 5 करोड़ से ऊपर बताई जाती है.
6/6

सहवाग के घर के अलावा उनका एक स्कूल भी है. जिसका नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है. सहवाग के इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे छात्र एक बेहतरीन खिलाड़ी भी बनकर उभरे.
Published at : 05 May 2025 06:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























