एक्सप्लोरर
Champions Trophy 2025: यूनुस खान ने पाकिस्तान के साथ काम करने से किया मना, सामने आया हैरान करने वाला कारण
Younus Khan: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रशीद लतीफ ने बताया कि पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी यूनुस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने से मना कर दिया था. साथ ही काम न करने की वजह भी बताई है.
यूनुस खान
1/6

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनुस खान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान टीम के साथ मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं. पूर्व पाक विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया है कि यूनिस ने पाकिस्तान टीम के साथ टूर्नामेंट में काम करने से मना कर दिया था. साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
2/6

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक लतीफ ने कहा कि यूनुस के इस फैसले में पैसा सबसे बड़ी वजह है. उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट में ज्यादा आर्थिक लाभ नहीं है.
3/6

यूनुस की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. उनको चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान टीम का मेंटर चुना गया था. यूनुस ने टीम को पाकिस्तान की परिस्थितियों में ढलने में काफी मदद की है.
4/6

जिसके बाद अफगानिस्तान ने लाहौर में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं अब उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाना है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लेगी.
5/6

यूनुस को मेंटर चुनने के फैसले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव नसीब खान ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना था. इसीलिए यह जरुरी था कि मेजबान देश से एक अनुभवी और टेलैंटेड खिलाड़ी को टीम का मेंटर चुना जाए.
6/6

ऐसा पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले मेजबान देश के खिलाड़ी को टीम का मेंटर चुना हो. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा को टीम का मेंटर चुना था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ड्वेन ब्रावो को मेंटर के रूप में टीम में शामिल किया था.
Published at : 28 Feb 2025 04:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
























