एक्सप्लोरर
कौन हैं वियान मुल्डर, जिन्होंने तिहरा शतक लगाकर हिला डाली क्रिकेट रिकॉर्ड बुक? जानें उनके बारे में सबकुछ
Wiaan Mulder Profile: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है. मुल्डर ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
वियान मुल्डर
1/6

वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में सोमवार को इतिहास रच दिया. मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ दिया है.
2/6

27 साल के मुल्डर ने एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. मुल्डर ने साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद चर्चा में आ गए थे. मुल्डर ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
3/6

मुल्डर जब स्कूल में थे, तब ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था. हालांकि कुछ मौके मिलने के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी.
4/6

मुल्डर ने भले ही वनडे से अपनी जगह गंवा दी. लेकिन साल 2019 में उन्हें साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया. मुल्डर को ये मौका इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मिला. मुल्डर ने केंट के लिए साल 2019 में खेला. इसके बाद उन्होंने 2022 से लेसिस्टरशायर के लिए खेलना शुरू किया.
5/6

मुल्डर इस दौरान साल 2022 में लेसिस्टरशायर के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनका औसत 50 के आस-पास रहा. वहीं साल 2023 में वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं अब वो टेंबा बावुमा और केशव महाराज की गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
6/6

इस दौरान उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. मुल्डर कप्तान के तौर पर डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में हाशिम आमला के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. मुल्डर ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 21 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.
Published at : 07 Jul 2025 03:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन
























