एक्सप्लोरर
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भड़के वसीम अकरम, चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निकाला गुस्सा
PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम खराब परफॉर्मेंस को लेकर भड़क गए हैं.
वसीम अकरम
1/6

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने एक बार फिर टीम को खरी खोटी सुनाई है.
2/6

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान शुरुआती दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान को एक ही उम्मीद थी कि आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म किया जाए.
3/6

हिंदुस्तान टाइम्स’की खबर के मुताबिक इस मैच से पहले यही बात थी कि पाकिस्तान टीम अब अपनी प्राइड के लिए खेलेगी. लेकिन वसीम अकरम को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.
4/6

अकरम ने कहा कि प्राइड तब है जब आपके पास क्वालिफाई करने का मौका हो. अब क्या प्राइड? खेलो और घर जाओ. इसी के साथ उन्होंने इस मैच को यूजलेस बताया.
5/6

उन्होंने बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका देने पर कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन यह चिंता की बात है कि पाकिस्तान ने दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 7वें और 8वें पोजिशन पर खत्म किया है.
6/6

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. इसके बावजूद वही प्लेयर्स खेल रहे हैं. हालांकि उनके साथी वकार युनिस का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के बाद जरुरी फैसले लेगी जिसके बाद टीम सही ट्रैक पर वापस आ सकती है.
Published at : 27 Feb 2025 06:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























