एक्सप्लोरर
IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल
Virat Kohli, Sachin Tendulkar: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली
1/6

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाना है. जहां विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सचिन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं. कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 105 रनों की जरुरत है.
2/6

‘इंडिया टूडे’ की खबर के मुताबिक सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैचों में 8 अर्द्धशतकों और पांच शतकों की मदद से 1750 रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 51 मैचों में 1971 रन जड़े हैं.
3/6

वहीं कोहली की नजरें एक और रिकॉर्ड पर होगी. वह 85 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
4/6

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक चार खिलाड़ियों ने 3000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. जहां सचिन 3345 रन बनाकर लिस्ट में नंबर एक पर हैं. इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 3145, जैक कालिस ने 3071 और जो रूट ने 3068 रन बनाए हैं.
5/6

कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 मैचों में 47.01 की औसत से 2915 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 अर्द्धशतक और 9 शतक लगाए हैं.
6/6

कोहली ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. जहां उन्होंने सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने इस दौरान 117 रनों की पारी खेली थी.
Published at : 01 Mar 2025 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























