एक्सप्लोरर
टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारी, वियान मुल्डर ने दिग्गजों की लिस्ट में मारी एंट्री
टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने खेली है. इस लिस्ट में सोमवार को वियान मुल्डर ने एंट्री मारी है. मुल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है.
वियान मुल्डर
1/6

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी ब्रायन लारा ने खेली है. इस लिस्ट में अब टॉप-5 में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने वियान मुल्डर भी शामिल हो गए हैं. मुल्डर ने सोमवार को जिंबाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर इस लिस्ट में जगह बनाई है.
2/6

लारा का रिकॉर्ड अभी भी कायम है. वह इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाए हैं. लारा ने ये रिकॉर्ड 21 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में बनाया था, जो आज भी कायम है.
3/6

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हेडन ने साल 2003 में पर्थ के मैदान पर इतिहास रच दिया था. हेडन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी खेली थी.
4/6

लारा का टॉप-5 की लिस्ट में दो बार नाम है. लारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो बार 350 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी है. लारा ने 400 बनाने से 10 साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी.
5/6

श्रीलंका के लिजेंडरी बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जयवर्धने ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलोंबो में 374 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
6/6

मुल्डर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर आ गए हैं. मुल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेली. मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में विदेश में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
Published at : 07 Jul 2025 09:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























