एक्सप्लोरर
Highest Test Average: टेस्ट करियर में इन 5 बल्लेबाजों का है सबसे ज्यादा औसत, जानिए कितने नंबर पर है भारतीय खिलाड़ी
Top 5 highest career batting average in test: जानिए ऐसे टॉप 5 बल्लेबाज, जिनका औसत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. यहां उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले हैं.
Top 5 highest career batting average in test
1/7

ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक औसत रहा है, जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 1948 में खेला था. 77 सालों बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 80 पारियों में उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं.
2/7

इंग्लैंड के हर्बर्ट हरबर्ट सटक्लिफ (Herbert Sutcliffe) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 54 टेस्ट की 84 पारियों में 4555 रन बनाए हैं. उनका औसत 60.73 का है.
Published at : 02 Jul 2025 09:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























