एक्सप्लोरर
Highest Test Average: टेस्ट करियर में इन 5 बल्लेबाजों का है सबसे ज्यादा औसत, जानिए कितने नंबर पर है भारतीय खिलाड़ी
Top 5 highest career batting average in test: जानिए ऐसे टॉप 5 बल्लेबाज, जिनका औसत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. यहां उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले हैं.
Top 5 highest career batting average in test
1/7

ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक औसत रहा है, जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 1948 में खेला था. 77 सालों बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 80 पारियों में उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं.
2/7

इंग्लैंड के हर्बर्ट हरबर्ट सटक्लिफ (Herbert Sutcliffe) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 54 टेस्ट की 84 पारियों में 4555 रन बनाए हैं. उनका औसत 60.73 का है.
3/7

इंग्लैंड के केन बैरिंगटन (Kenneth Frank Barrington) तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 55.67 की औसत से 6806 रन बनाए हैं.
4/7

इंग्लैंड के वॉल्टर रेजिनाल्ड (Walter Reginald Hammond) चौथे नंबर पर हैं. 85 टेस्ट की 140 पारियों में उन्होंने 7249 रन बनाए. वॉल्टर का टेस्ट में एवरेज 58.45 का है.
5/7

वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड "गैरी" सोबर्स (Garry Sobers) पांचवे नंबर पर हैं. गैरी का टेस्ट में औसत 57.78 का रहा, उन्होंने 93 टेस्ट की 160 पारियों में 8032 रन बनाए.
6/7

टेस्ट क्रिकेट में जिन भारतीय बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा औसत है, उसमे पहले नंबर पर विनोद कांबली हैं. लेकिन उन्होंने 50 टेस्ट नहीं खेले. कांबली ने 17 टेस्ट की 21 पारियों में 1084 रन बनाए, उनका औसत 54.20 का रहा. जिन बल्लेबाजों ने कम से कम 50 टेस्ट खेले, उनमें सचिन तेंदुलकर 13वें नंबर पर हैं और भारतीयों की लिस्ट में पहले नंबर पर.
7/7

सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में औसत 53.78 का रहा, उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन बनाए. इस फॉर्मेट में सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतकीय पारियां खेली. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
Published at : 02 Jul 2025 09:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























