एक्सप्लोरर
Year Ender 2022 Photos: सूर्यकुमार यादव के नाम रहा यह साल, इस बल्लेबाज ने अपने नाम किया कई रिकॉर्ड्स
Suryakumar Yadav Stats: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने इस साल कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए.
सूर्यकुमार यादव
1/6

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इस साल खासा प्रभावित किया है. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 31 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत से रन बनाए हैं.
2/6

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 की रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
3/6

इस साल सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज बने. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. वहीं, इस साल सूर्यकुमार यादव दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.
4/6

इस साल सूर्यकुमार यादव ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगनुई में 111 रनों की पारी खेली. इस तरह सूर्यकुमार यादव एक साल में 2 टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. रोहित शर्मा ने साल 2018 में यह कारनामा किया था.
5/6

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगनुई में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
6/6

इसके अलावा साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 7 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
Published at : 03 Dec 2022 04:54 PM (IST)
और देखें























