एक्सप्लोरर
Cricketers Wife Age Gap: इन क्रिकेटर्स ने खुद से काफी बड़ी लड़की से रचाई शादी, कोई पत्नी से 9 तो कोई है 10 साल छोटा
Indian_Cricketers_wife_age_gap_1
1/7

कई ऐसे बड़े क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने खुद से बहुत बड़ी या छोटी उम्र की लड़की अपना जीवन साथी बनाया. इनमें से कुछ क्रिकेटर्स खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं तो कुछ का तलाक हो चुका है. आइए डालें ऐसे क्रिकेटर्स पर एक नजर जो अपनी पत्नियों से उम्र में काफी छोटे हैं:
2/7

वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे हैं. सालों तक विरोधियों के विकेट चटकाने वाले प्रसाद साल 1996 में जयंती के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे. वेंकटेश प्रसाद पत्नी जयंती से 9 साल छोटे हैं.
Published at : 18 Nov 2021 07:01 PM (IST)
और देखें
























