एक्सप्लोरर
IND VS ENG: इस धाकड़ गेंदबाज को मिले बुमराह की जगह, इरफान पठान ने दी टीम इंडिया को नसीहत
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया है कि अगर जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा, तो उनकी जगह टीम में किस गेंदबाज को शामिल करना चाहिए.
इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी बुधवार से खेला जाएगा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. जिसके बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने उनकी जगह आकाश दीप को खिलाने की नसीहत दी है.
2/6

इरफान का मानना है कि आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी जैसा खतरा पैदा कर सकते हैं. इरफान के मुताबिक आकाश दीप का बॉलिंग स्टाइल इंग्लिश कंडीशन में ज्यादा प्रभावी हो सकता है.
3/6

इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर बुमराह नहीं होते हैं, तो उनकी जगह टीम में किसे आना चाहिए? आकाश दीप, नेट्स में जो भी देखा गया है, ऐसा लग रहा है कि वो लय में हैं. मुझे लगता है कि वह शमी के जैसे गेंदबाज हैं.”
4/6

इरफान ने आगे कहा, “उनकी सीधी सीम वाली गेंदें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं, खासकर जब लेट मूवमेंट की बात आती है. अगर आप आक्रामक हो रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है. हम अर्शदीप को लाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो उनकी जगह आकाश दीप को आना चाहिए.”
5/6

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में होगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब है. टीम इंडिया ने आज तक इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीता है.
6/6

भारतीय टीम पहला मैच हारकर 1-0 से पिछड़ रही है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 371 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इंग्लैंड ने ये मैच 5 विकेटों से जीता था.
Published at : 01 Jul 2025 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























