एक्सप्लोरर
Cheteshwar Pujara Records: देखें चेतेश्वर पुजारा के 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली से भी आगे
Cheteshwar Pujara Records: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. अंतर्राष्ट्रीय करियर में पुजारा ने कई रिकार्ड्स बनाए. यहां हम उनके 5 रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं.
Cheteshwar Pujara
1/6

चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 मार्च 2017 को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 525 गेंदों का सामना किया था, वह 672 मिनट तक मैदान पर रहे थे. उनके बाद इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ (495 गेंदें) हैं.
2/6

चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 18 दोहरे शतक जड़े. पुजारा ओवरऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम 37 दोहरे शतक हैं.
3/6

टेस्ट मैच जीत में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इस मामले में वह विराट कोहली से भी आगे हैं. उन्होंने कुल 36 बार जीत में 50 से अधिक रन बनाए हैं. विराट ने 30 बार ऐसा किया है. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 44 बार ऐसा किया. राहुल द्रविड़ (38) दूसरे स्थान पर हैं.
4/6

चेतेश्वर पुजारा पिछले 40 वर्षों में एक टेस्ट के सभी 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. 2017 में उन्होंने श्रीलंका टीम के खिलाफ ऐसा किया था, जबकि क्रिकेट इतिहास में वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. अभी तक सिर्फ 13 बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं.
5/6

चेतेश्वर पुजारा SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे. वह 11 बार ऐसी टीम में शामिल रहे, जिसने सेना देशों में जीत दर्ज की. इस लिस्ट में पुजारा के बाद विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और केएल राहुल हैं. यह 10-10 बार SENA देशों में जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे.
6/6

चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त, 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यांस का एलान किया. उन्होंने अपने करियर में कुल 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की एवरेज से 7195 रन बनाए. इसके आलावा उन्होंने 5 वनडे खेले, जिसमें उनके नाम 51 रन हैं.
Published at : 24 Aug 2025 01:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























