एक्सप्लोरर
IND VS NZ FINAL: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का जीता खिताब, टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
Champions Trophy 2025 Final: भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. इस दौरान टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभगन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.
विराट कोहली
1/6

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बात करें बल्लेबाजी की तो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए.
2/6

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर सबसे ऊपर हैं. अय्यर ने 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाया. साथ ही में उन्होंने फाइनल में 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
3/6

वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चेज करते हुए दो बेहतरीन पारियां खेली. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रेसर गेम में नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार अर्द्धशतक बनाया. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए.
4/6

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली. साथ ही में फाइनल में उन्होंने रोहित के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई. गिल ने टूर्नामेंट में 5 मैच में 47 की औसत से 188 रन बनाए.
5/6

भारतीय टीम ने फाइनल में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को सिर्फ 251 रनों पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत एक ओवर शेष रहते हुए ही मैच जीत लिया.
6/6

कप्तान रोहित ने इस मैच से पहले कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्द्धशतक नहीं लगाया था. रोहित का यह 9वां आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल था. जहां उन्होंने पहला अर्द्धशतक लगाया. उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके तीन छक्के देखने को मिले.
Published at : 10 Mar 2025 08:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























