एक्सप्लोरर
क्या मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड? बोत्सवाना की इस खदान में मिला 2492 कैरेट का हीरा
Second Largest diamond Found: साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है. लुकारा डायमंड नाम की कनाडाई कंपनी की कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला है.
बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा
1/7

साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है. लुकारा डायमंड नाम की कनाडाई कंपनी की कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला है. ये हीरा 1905 में साउथ अफ्रीका में मिले 3016 कैरेट के डायमंड के बाद मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है.
2/7

यह कैरो खदान बोत्सवाना की राजधानी गेबेरॉन से 500 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है. यह वही खदान है जिसमें 2019 में 1758 कैरेट का सेवेलो डायमंड मिला था. उस हीरे को फ्रांस की फैशन कंपनी लुई वितॉन ने खरीद लिया था.
Published at : 23 Aug 2024 07:16 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























