एक्सप्लोरर
World Gold Reserve: दुनिया के किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना? क्या है भारत का नंबर, जानें
World Gold Reserve: जानिए 2025 में किन देशों के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है. अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड और भारत की लिस्ट में क्या है पोजिशन.
सोना सिर्फ आभूषणों का हिस्सा नहीं बल्कि देशों की आर्थिक ताकत का आधार है. अमेरिका और जर्मनी शीर्ष पर हैं, जबकि भारत ने भी रिकॉर्ड स्तर हासिल कर लिया है.
1/9

सोना सिर्फ़ गहनों की चमक-दमक ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है. डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो के इस दौर में भी सोना अपनी सुरक्षा, स्थिरता और धन के प्रतीक के रूप में आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है. विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council) के अनुसार 2025 की दूसरी तिमाही तक दुनिया के आठ सबसे बड़े सोना भंडार वाले देश में भारत समेत चीन जैसे बड़े देश शामिल हैं.
2/9

अमेरिका लंबे समय से सोने का सबसे बड़ा भंडार रखने वाला देश है. 2025 Q2 में इसका भंडार 8,133.46 टन रहा, जो 2000 से लगभग स्थिर है. इस तरह से ये पहले नंबर पर है.
3/9

मौजूदा वक्त में जर्मनी के पास 3,350.25 टन सोने का भंडार है, जो साल 2000 में 3,468 टन था. इस लिस्ट में जर्मनी दूसरे नंबर पर है.
4/9

इटली का सोना पिछले कई दशकों से बिल्कुल स्थिर है. इसके पास मौजूदा वक्त में 2,451.84 टन सोना है. इटली तीसरे नंबर पर है.
5/9

भारत के सबसे अच्छे दोस्त फ्रांस के पास साल 2002 में 3,000 टन से ज़्यादा सोना था. हालांकि, मौजूदा वक्त में फ्रांस के पास 2,437 टन सोना है. फ्रांस सोना रखने के मामले में चौथे नंबर पर है.
6/9

आज से 25 साल पहले यानी साल 2000 में रूस के पास केवल 343 टन सोना था, जो आज 2,335 टन तक जा पहुंचा है. रूस 5वें नंबर पर है.
7/9

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन के पास लगभग 2,279 टन सोना है. यह धीरे-धीरे भंडार बढ़ा रहा है. चीन सोने वाले देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर है.
8/9

यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड एक छोटा देश है. इसके बावजूद मौजूदा समय में 1,040 टन सोना है. इसके पीछे की मुख्य वजह स्विस बैंक को माना जाता है. इस तरह से ये सातवें नंबर पर है.
9/9

भारत के पास मौजूदा वक्त में 880 टन सोना है, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है. इस तरह से ये दुनिया का 8वां देश है, जिसके पास इतना सोना है.
Published at : 18 Sep 2025 10:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























