एक्सप्लोरर
S-400, THAAD से लेकर आयरन डोम... ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम; जानें पाकिस्तान के पास कौन-सा?
दुश्मन के हवाई हमलों से बचने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम कौन से हैं और पाकिस्तान कौन-सा एयर डिफेंस सिस्टम यूज करता है.

आज की दुनिया में हवाई रक्षा प्रणाली किसी भी देश की रणनीतिक ताकत का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है. S-400 से लेकर आयरन डोम तक, ये सिस्टम न केवल रक्षा करते हैं, बल्कि भविष्य के युद्धों की दिशा भी तय करते हैं.
1/10

S-400 ट्रायम्फ दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. इसकी बहु-परत प्रणाली, उन्नत रडार और मल्टी-टारगेट ट्रैकिंग क्षमता इसे अजेय बनाती है. भारत, चीन और तुर्किए जैसे देशों ने इसे अपनाया है. इसको रूस के अल्माज़-एंटे बनाया. इसकी रेंज 400 किमी और ऊंचाई 56 किमी. ये स्टेल्थ जेट का पता लगाने में भी सक्षम है.
2/10

THAAD बैलिस्टिक मिसाइलों के टर्मिनल चरण में उन्हें इंटरसेप्ट करता है. इसकी 100% सफलता दर इसे विश्वसनीय बनाती है. इजरायल में इसकी तैनाती ने पूरी दुनिया ने हैरान कर दिया. इसकी रेंज 200 किमी और ऊंचाई 150 किमी. इसको अमेरिका ने बनाया है.
3/10

S-300VM एक मल्टी-चैनल डिफेंस सिस्टम है जो बैलिस्टिक मिसाइलों और फिक्स्ड-विंग विमानों को एक साथ रोक सकता है. यह सिस्टम बड़े पैमाने पर रूस में उपयोग किया जाता है और कई अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भी हैं. इसका रेंज 200 किमी है. ये बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को निशाना बनाता है.
4/10

डेविड स्लिंग मध्यम से लंबी दूरी की मिसाइलों से बचाने वाला सिस्टम है. यह आयरन डोम और एरो सिस्टम के बीच की तकनीकी खाई को भरता है. यह अत्यधिक गतिशील और इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर से लैस है. इसकी रेंज 300 किमी है. इसको अमेरिका और इजरायल ने मिलकर बनाया है.
5/10

पैट्रियट सिस्टम दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एयर डिफेंस सिस्टमों में से एक है. यूक्रेन युद्ध और इजरायल में हालिया संघर्ष में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसे अमेरिका ने बनाया है. इसकी रेंज 170 किमी है. ये बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट को टारगेट बनाता है.
6/10

HQ-9 को चीन ने रूसी S-300 की तकनीक पर आधारित कर विकसित किया है. इसे पाकिस्तान भी इस्तेमाल करता है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से इस सिस्टम को चकमा दिया था. इसकी रेंज 125 किमी है. ये S-300 की तकनीक पर अधारित है. इसे भारत ने तबाह कर दिया था.
7/10

SAMP/T थिएटर स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है और NATO बलों की तरफ से व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है. इसकी गति और ट्रैकिंग क्षमता इसे अनोखा बनाती है. ये फ्रांस/इटली ने मिलकर बनाया है. इसके निर्माता Eurosam है. ये बैलिस्टिक मिसाइल और फाइटर जेट को निशाना है.
8/10

MEADS को पैट्रियट सिस्टम के अपग्रेड के रूप में डिजाइन किया गया है. इसकी 360-डिग्री सुरक्षा और मोबाइल क्षमताएं इसे विशेष बनाती हैं. इसकी रेंज 40 किमी है. इसकी ऊंचाई 20 किमी है. इसे अमेरिका, जर्मनी, इटली इस्तेमाल करता है.
9/10

बराक-8 भारत की एयर डिफेंस क्षमताओं का प्रतीक है. यह नौसेना, थलसेना और वायुसेना की ओर से इस्तेमाल किया जाता है. इसकी सटीकता और बहुउद्देशीयता इसे बेहद प्रभावी बनाती है. इसे भारत/इजरायल इस्तेमाल करता है. इसे DRDO और IAI ने मिलकर बनाया है.
10/10

Iron Dome ने इजरायल को आतंकवादी रॉकेट हमलों से बचाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. हालांकि हालिया संघर्षों में इसकी सीमा और क्षमता पर सवाल उठे हैं, फिर भी यह शहरी सुरक्षा में क्रांतिकारी साबित हुआ है. ये कम दूरी की मिसाइल और रॉकेट को निशाना बनाता है.
Published at : 06 Jul 2025 11:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट